Tuesday, 28 October 2025

तेरे लिए मैं हूं


तू बस बढ़ता चल,

 मैं तेरे पीछे आऊंगी।

तू बस हसता चल, 

मैं हर नज़र से बचाउगी ।

पाए अकेला अगर खुद को कभी,

 तेरा हाथ पकड़कर साथ निभाउगी।

 यूं ही नहीं कहती कि धड़कन हूं तेरी

जिन्दगी के आख़िर तक धड़कना सिखाउगी।

कर दे कोई ख्वाहिश अगर

तेरी हर ख्वाहिश पूरी कर पाऊंगी

अपना दर्द बता कर तो देख

हर दर्द से निकाल कर ले आऊंगी।

बस तेरी एक मुस्कुराहट की खातिर

हर नामुमकिन कोशिश कर जाऊंगी ।

जो तेरी खुशियां बरक़रार रहे तो

मैं उसकी हर कीमत भर जाऊंगी।

सच कहती हूं मेरी जान 

तेरे लिए तो मैं अपने आप से भी लड़ जाऊंगी।

आज़मा ले मेरी मोहब्बत का पैमाना

दुनियां की हर लड़की

 से आगे ही आऊंगी।। 


-Aarya 🖋️

No comments:

Post a Comment

पहले जैसे हो जाओ ना

घेरने लगीं हैं जिम्मेदारियां तुम्हें,न चाहते हुए भी बदलने लगे हो सुनो तुम फिर से पहले जैसे हो जाओ ना  मेरे कुछ घंटों का इंतजार दिनों से हफ्त...