"वे दोनो एक दिन मर जाने वाले हैं "
ये एक बेहद निराश कर देने वाली पंक्ति है
मगर वो अब भी उतना ही प्रेम कर रहे है या उस से अधिक ही
उतने ही उत्साह के साथ जी रहे है दिन रात
जीवन में आया हुआ प्रेम हमें अमर कभी नहीं बनाता
वो हमे जीवन के प्रति थोड़ा और उदार बना देता है...
शिकायतें ज़रूरी है पर उसमें प्रेमी के प्रति सहानुभूति का होना उस से भी अधिक महत्वपूर्ण है
प्रेम उस एक की परेशानी को कहने, सहन करने और समझने की क्षमता देता है और यदि यह नहीं है तो प्रेम व्यर्थ है।
-
No comments:
Post a Comment