Sunday, 8 March 2020

नारी..।।

कलंक नहीं मैं नारी हूं,
सौ लोगों पर भारी हूं।।

आज़मा के देखो तुम,
मुझे ना ऐसे फेको तुम,
ज़रूरत तुम्हारी सारी हूं।
कलंक नहीं मैं नारी हूं।।

घर आँगन को मैं मेहकाऊं,
वंश तुम्हारा मैं चलाऊं,
दिन और रात की हारी हूं।
कलंक नहीं मैं नारी हूं।।

क्यों बोझ मान के पालोगे,
क्यों पेट में ही मारोगे,
क्यों मैं एक बेचारी हूं।
कलंक नहीं मैं नारी हूं।।

एक मां, बेटी और बहु बनी,
लक्ष्मी के रुप में रही धनी,
फिर भी दुनियां की मारी हूं।
कलंक नहीं मैं नारी हूं।
सौ लोगों पर भारी हूं।।..

4 comments:

पहले जैसे हो जाओ ना

घेरने लगीं हैं जिम्मेदारियां तुम्हें,न चाहते हुए भी बदलने लगे हो सुनो तुम फिर से पहले जैसे हो जाओ ना  मेरे कुछ घंटों का इंतजार दिनों से हफ्त...