Wednesday, 4 March 2020

पल भर का वक्त बीता मेरे साथ...

ज़िन्दगी ज्यादा बड़ी नहीं,
घड़ी कहीं भी खड़ी नहीं।
हाथों में ले ले मेरा हाथ,
पल भर का वक्त बीता मेरे साथ।।

दोस्त मेरे तू दूर क्यों है?
पैसों के नशे में चूर क्यों है?
चैन की सांस ले मेरे पास,
पल भर का वक्त बीता मेरे साथ।।

सुन लेना मेरी शिकायतें,
कर देना इतनी इनायतें।
रुक ना पाए तेरी याद,
आ थोड़ा वक्त बीता मेरे साथ।
पल भर का वक्त बीता मेरे साथ।।।...

2 comments:

पहले जैसे हो जाओ ना

घेरने लगीं हैं जिम्मेदारियां तुम्हें,न चाहते हुए भी बदलने लगे हो सुनो तुम फिर से पहले जैसे हो जाओ ना  मेरे कुछ घंटों का इंतजार दिनों से हफ्त...