एक मुलाकात हो
मेरे खुदा तुझसे,
थोड़ी कुछ बात हो,
मेरे खुदा तुझसे।
सारी शिकायते सुने तू मेरी,
इतनी सी अरदास हो,
मेरे खुदा तुझसे।।
कितनी बैचेन हूं मै,
मिल के तुझे बताऊं,
बदहाल हूं मैं कैसी,
आ के वहां दिखाऊं।।
बस एक मुलाकात ऐसी हो,
सारा गम तुझे सनाऊं,
वो मुलाकात ऐसी हो,
सारा जहां तुझे दिखाऊ।।
तरस ना खाना हम पे तू,
ये बात तुझे बताऊं,
इंसा तेरा बिगड़ गया,
मिल के तुझे दिखाऊं।।
एक मुलाकात हो
मेरे खुदा तुझसे,
थोड़ी कुछ बात हो,
मेरे खुदा तुझसे।
सारी शिकायते सुने तू मेरी,
इतनी सी अरदास हो,
मेरे खुदा तुझसे
No comments:
Post a Comment